रात में हुई रिमझिम बारिश के कारण शहर के ब्रह्मपुरी मोहल्ले में मकान का छज्जा गिर गया। घटना में छज्जे के नीचे खड़ी कार चकनाचूर को गई। सुशील शर्मा की कार की छत, बोनट, फ्रंट ग्लास, विंडो ग्लास टूट गए। कार के पास ही राजकुमार बापना और नीरज शर्मा खड़े थे। उन्होंने कार से दूर भागकर जान बचाई।

इधर, पूर्वार्ध मानसून की बारिश शुरू होने से कच्चे, पुराने और कमजोर मकानों के ढहने की संभावना बढ़ गई है, लेकिन नगर निगम और उदयपुर विकास प्राधिकरण ने जीर्ण मकानों को चिन्हित कर गिराने का काम शुरू नहीं किया है। नगर निगम के महापौर जी. एस. टाक ने बताया कि सोमवार से कमजोर, जीर्णशीर्ण मकानों, भवनों को गिरआना शुरू कर दिया जाएगा।