शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ठाकुर वाला कुआं पर सड़क किनारे कचरे में करीब 6 से 7 माह का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर जब कुत्ते कचरे से भ्रूण को निकालकर नोंच रहे थे, तभी मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

यहां रहने वाले जितेंद्र राठौर ने बताया कि बनर्जी का बास, ठाकुर वाला कुएं पर कूड़े के ढेर में सड़क किनारे कुत्तों के झुंड को देखकर लोग मौके पर पहुंचे तो वहां भ्रूण पड़ा मिला, जिसे कुत्ते नोच रहे थे। लोगों ने कुत्तों को मौके से भगाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और भ्रूण को जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवाया। प्रथम दृष्टया भ्रूण 6 से 7 महीने का लग रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।