जयपुर । राजस्थान में राजपूत समाज के दो बड़े संगठनों के नेताओं में वर्चस्व की जंग तेज हो गई है। इसकी बानगी जयपुर में शुक्रवार को रात देखने को मिली जब राष्ट्रीय करणी सेना और श्रीराजपूत करणी सेना के अध्यक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया। हालांकि श्रीराजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना घायल हो गए वहीं राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार चित्रकूट पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर राष्ट्रीय करणी सेना का कार्यालय है जहां अध्यक्ष शिव सिंह अपने समर्थकों के साथ बैठे थे। जहां उन्हें जान से मारने की धमकी के बाद पुलिस का भी पहरा था। तभी करीब 9 बजे के आस पास महिपाल सिंह मकराना के साथ अन्य लोग शिवसिंह के कार्यालय में आये और शिव सिंह के गनमैन को बाहर जाने का इशारा किया। इसके बाद एक गनमैन जैसे ही बाहर जाता है। शिव सिंह का आरोप है कि 4 में से एक बदमाश ने फायर किया लेकिन गोली उनके पास में से निकल गई। इस दौरान उनके गनमैन ने अपनी बंदूक के बट से बदमाश के सिर पर हमला किया जिससे वो लहूलुहान हो गया। इतने में बाकी समर्थक आए और उन्होंने बदमाशों को पकड़ लिया।