भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आखिर आदिवासी समाज को लेकर की गई टिप्पणी पर विधानसभा में माफी मांग ली है। इस मामले में विपक्ष के हंगामे के बाद मदन दिलावर ने आदिवासी समाज को लेकर बड़ी बात कही है। 

खबरों के अनुसार, राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदद दिलावर ने अब विधानसभा में बोल किया कि विपक्ष या किसी आदिवासी बंदू को..जो मेरी जाति के हैं, उनको मेरे शब्दों से कोई कष्ट हुआ हो तो मैं खेद प्रकट करता हूं। 


गौरतलब है कि राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कुछ समय पहले आदिवासी समाज को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने इस दौरान बोल दिया था कि जो आदिवासी खुद को हिंदू नहीं मानते उन्हें डीएनए टेस्ट करवा लेना चाहिए कि उनका बाप कौन है। 

इसके बाद प्रदेश में प्रमुख विपक्ष दल कांग्रेस ने इस मुद्दा बनाकर मदन दिलावर से इस बयान के लिए माफी मांगने को कहा था। वहीं आदिवासी पार्टी ने इसका विरोध कर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से से इस्तीफे की मांग की थी।