बीजापुर के जंगल में सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़....
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मामला बीजापुर जिले के गुंडेम के जंगल का है। दरअसल, नक्सलियों ने गश्त पर निकली सुरक्षाबलों की टीम पर गोलीबारी की। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।
नक्सलियों के नहीं मिले शव
बता दें कि सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने दावा किया है कि मुठभेड़ में दो से तीन नक्सली मारे गए या घायल हुए हैं। हालांकि, इनके शव नहीं मिले।
उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं। जिस जगह मुठभेड़ हुई, वह नक्सलियों का आधार क्षेत्र है। कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा इसी क्षेत्र में सक्रिय बताया जाता है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि की।