राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने  भर्ती परीक्षाओं में एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के आरक्षण को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।  गोविंद सिंह डोटासरा ने आज इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है। 

राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस एक्स के माध्यम से कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आरक्षित वर्ग के युवाओं के साथ अन्याय एवं उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, जिससे नौजवान भारी आक्रोशित हैं।


राजस्थान सरकार द्वारा जारी की जा रही भर्ती परीक्षाओं में एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के पदों को कम रिक्त बताकर विज्ञप्ति निकाली जा रही है, जिससे इन वर्गों को संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण का सही लाभ नहीं मिल रहा। सरकार से अपेक्षित है कि भर्तियों में आरक्षित वर्ग के मूल पदों से छेड़छाड़ ना हो एवं आरक्षण का सही वर्गीकरण किया जाए।