भारत से सटी बांग्लादेश की सीमा पर आए दिन तस्करी से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं। अब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार मवेशियों की तस्करी की कोशिश को नाकाम किया है। बताया गया है कि बांग्लादेश के कुछ नागरिकों द्वारा मवेशियों की तस्करी की जा रही थी।पश्चिम बंगाल के बरहामपुर सेक्टर में मधुबाना सीमा चौकी पर 146वीं बटालियन के जवानों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जवानों ने रविवार तड़के मौके पर पांच-छह लोगों को संदिग्ध हरकतें करते देखा। वे मवेशियों के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के बिना बाड़ वाले क्षेत्र को पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

जब बीएसएफ ने चेतावनी दी तो तस्करों ने हाथ में धारदार हथियार लेकर जवानों को धमकाया। जब एक जवान ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो बदमाशों ने जवान को घेर लिया। इसके बाद जवान पर  धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बयान में कहा गया है कि जवान ने आत्मरक्षा में दो राउंड गोलियां चलाईं। इसके बाद बदमाश अंधेरे और खेतों में ऊंची फसलों का फायदा उठाकर वापस बांग्लादेश की ओर भाग गए। बीएसएफ ने मौके से दो मवेशियों और धारदार हथियारों को बरामद किया है। अधिकारियों का कहना है कि गोलीबारी में किसी भी बदमाश के घायल होने की सूचना नहीं है।