भोपाल । प्रदेश में लोकसभा के चार चरणों में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार जोर पकड़ चुका है। भाजपा- कांग्रेस सहित तमाम दलों के नेता पूरी ताकत से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। इस बीच मतदाताओं के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। इससे यह तय हो गया है कि प्रदेश में दस सीटें ऐसी हैं जहां पर पूरी तरह से हार-जीत का फैसला युवाओं द्वारा किया जाएगा। यह वे मतदाता हैं, जो पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान इस बार करेंगे। अगर प्रदेश की सभी 29 सीटों की बात की जाए, तो कुल मतदाताओं में एक चौथाई संख्या युवाओं की है। आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल 5.63 करोड़ मतदाताओं में से 1.53 करोड़ (27 प्रतिशत) वो मतदाता हैं, जिनकी उम्र 30 वर्ष से कम है या 18 से 29 वर्ष के बीच है। उम्मीदवार की किस्मत का फैसला इन्हीं के हाथों में ही रहने वाला है।
अगर बीते चुनावों में हार-जीत का आंकड़ा देखा जाए तो अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में जीत का अंतर कुल मतों के 25 प्रतिशत से भी कम था। ऐसे में उन करीब 17 लाख मतदाताओं की भूमिका अहम रहने वाली है जो इस बार पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। इन मतदाताओं की उम्र 18 से 19 वर्ष की है। यह देश में इस आयु वर्ग का सर्वश्रेष्ठ नामांकन है। प्रदेश के 29 में से 17 निर्वाचन क्षेत्रों में, अकेली इस श्रेणी के तीन प्रतिशत मतदाता हैं।
प्रदेश के खरगोन लोकसभा क्षेत्र में 30 वर्ष से कम आयु के मतदाताओं का प्रतिशत सबसे अधिक है। यहां 30.45 प्रतिशत मतदाता 30 वर्ष से कम आयु के हैं। इसके बाद रतलाम है जहां 30.31 प्रतिशत मतदाता 30 वर्ष से कम आयु के हैं। ये दोनों आदिवासियों के लिए आरक्षित लोकसभा क्षेत्र हैं। इसके बाद गुनामें 30 वर्ष से कम आयु के 29.76 प्रतिशत मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने वाले या 18 और 19 वर्ष की आयु वर्ग में आने वाले मतदाताओं की संख्या वाले निर्वाचन क्षेत्र खरगोन में 3.7 प्रतिशत मतदाता इस आयु वर्ग में हैं। इसके बाद विदिशा है, जहां 3.6 प्रतिशत मतदाता इस आयु वर्ग में है। इसके गुना है जहां 3.5 प्रतिशत मतदाता इस आयु वर्ग में हैं।
प्रदेश की लोकसभा सीटों की बात की जाए तो 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाताओं की संख्या खरगौन में 7554 यानी 3.7, विदिशा में 69836 यानी 3.6 गुना में 66336 यानी 3.5, राजगढ़ में 65210 यानि 3.48, होशंगाबाद में 61565 यानी 3.3, मंडला में 69396 यानि 3.3, छिंदवाड़ा में 53837 यानि 3.3, शहडोल में 58469 यानी 3.29, देवास में 63277 यानी 3.27, सीधी में 65682 यानि 3.2 प्रतिशत मतदाता हैं।
अगर युवा मतदाताओं में 29 साल तक के मतदाताओं की बात की जाए तो खरगौन में 621015 यानि 30.45, रतलाम में 632050 यानि 30.31, गुना में 560570 यानि 29.76, विदिशा में 572973 यानि 29.56, राजगढ़ में 545581 यानि 29.17, सीधी में 589645 यानि 29.17, मुरैना में 577245 यानि 28.79 धार में 549156 यानि 28.25, खजुराहो में 558889 यानि 28.02 और देवास में 541037 यानि 28 प्रतिशत मतदाता है।