जयपुर । राजस्थान के मौसम में बदलाव का क्रम जारी है, यह बदलाव तापमान में भी दिख रहा है मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बीते दिन तापमान में थोड़ा बढ़ोतरी हुई है इस बढ़ोतरी की वजह से पूरे सप्ताह का मौसम शुष्क बना रहेगा इसलिए राजस्थानियों को अलर्ट रहना होगा ठंड बढऩे की वजह से गर्म कपड़ों का सहारा लेना होगा। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फ बारी की वजह से ठंड और भी बढ़ेगी। ऐसे में पारा 10 डिग्री के नीचे भी जा सकता है।  चित्तौडग़ढ़ में 14.4 और सीकर में 14.5 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया इसी प्रकार सीकर के फतेहपुर में  15.6,  चूरू में 15.6 और अलवर में 15.4 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। राज्य के 20 जिलों में रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे रहा इस बार सीकर, चूरू, झुंझुनूं में सर्दी ज्यादा पडऩे के आसार है. सीकर में रातें सर्द रहेंगी।