कराची । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा है कि अगर अगर हम भी नीलामी मॉडल अपनाएं तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को टक्कर दे सकते हैं। रमीज ने कहा कि इसके लिए हमें अभी काफी संपत्ति बनानी होगी जिससे आर्थिक रुप से हम आजाद होकर काम कर सकें। हमारे पास अभी पीएस और आईसीसी से मिली राशि के अलावा कुछ भी नहीं है पर हम अब मॉडल को बदलने पर विचार कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि अगले साल नीलामी के मॉडल में बदलाव किया जाए पर इसके लिए हमें फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ बात करनी होगी।
रमीज ने कहा कि यह पैसों का खेल है। अगर नए मॉडल से पाक क्रिकेट को फायदा होगा तो इससे हमारा दुनिया में सम्मान बढ़ेगा। हमारे पास एक मुख्य आकर्षण पीएसएल है। अगर हम पीएसएल की नीलामी मॉडल को बदल दें और फ्रेंचाइजियों के पर्स को बढ़ा दें तो फिर हम आईपीएल के बराबर ब्रैकेट रख पाएंगे। फिर हम देखेंगे कि पीएसएल छोड़कर आईपीएल कौन खेलने जाता है। रमीज ने यह भी कहा कि अगले साल पीएसएल के मुकाबलों को हम होम (घरेलू मैदान) और अवे मैच (बाहर के मैदान) पर आयोजित करने का भी विचार कर रहे हैं। इस लीग में जो पैसे आएंगे उससे पाक क्रिकेट को ही लाभ होगा।