कोटा । कोटा में एक चाय की दुकान चर्चा में है।  पत्नी के छोड़ने के बाद युवक ने चाय की दुकान खोली और उसका नाम है बेवफा चाय वाला। चाय की दुकान पर शायरी लिखी है। यहां कई वेरायटी की चाय मिलती है। कोटा में एक शख्स ने ऐसी दुकान खोली है जिसका नाम बेवफा चाय वाला रखा है। पत्नी के छोड़कर जाने के बाद शख्स ने ऐसा काम शुरू किया जो आज सिर्फ कोटा में ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में पहचान बन गया है। इस दुकान पर जमकर भीड़ रहती है। बेवफा चायवाला दुकान शुरू करने वाले संचालक दीपक परिहार ने अपनी कहानी में बताया कि वह दिल्ली में एक होटल में काम करते थे। इस दौरान उसकी शादी भी हो गई थी। पति-पत्नी के बीच कई बार किसी न किसी बात को लेकर झगड़े होते रहते थे। 
जिसका परिणाम यह हुआ कि दीपक अंदर से इतना टूट गया कि उसके पास अपने जीवन को समाप्त करने के अलावा कुछ नहीं बचा था। अचानक उसने अपना इरादा बदला और जिंदगी को जीने का तरीका सोचा। इसके बाद उसने खुद का काम करने की शुरुआत कर दी और कोटा में एक बेवफाचाय वाले नाम की दुकान शुरू कर दी। इस दुकान के शुरू करने के दौरान कई चुनौतियां भी थीं लेकिन दीपक ने हार नहीं मानी और चुनौतियों का सामना करते हुए लोगों के खासकर युवाओं के दिलों में अपनी जगह बना डाली। संचालक दीपक परिहार का कहना है कि यहां पर चाय की अलग-अलग वैरायटी होती हैं। जिनमें कोई टेंशन वाली चाय, प्यार वाली चाय, सर दर्द वाली चाय, सुकून वाली चाय, दोस्त वाली चाय, यार वाली चाय है। इसके साथ ही बेवफा के आंसू के नाम की चाय भी यहां बनती है। लेकिन इन नामों की चाय यहां पर काफी फेमस है। जो लोगों को अपनी और खींचती है। जवाहर नगर इलाके में खुली बेवफा चाईवाले की दुकान पर सुबह से शाम तक युवाओं की भीड़ रहती है। ग्राहक जैसे ही बेवफा चाय वाले की दुकान में अंदर दाखिल होते हैं तो सभी दीवारों पर अलग-अलग शायरियां देखने को मिलती हैं। जिसमें बेवफाई के अलावा जिंदगी को जीने के तरीके से जुडी लाइनें लिखी हुई हैं। इनमें से एक स्लोगन में लिखा है कोई बेवफा नहीं होता।