जयपुर । खाटूश्यामजी कस्बे में 8 सितंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे को लेकर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने हेलीपैड व्यवस्थाओं का जायजा लिया जो भी कमी दिखाई दी अधिकारियों को दुरुस्त करने के लिए कहा गया। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ पहली बार खाटू धाम आ रहे हैं। बाबा श्याम की पूजा अर्चना का कार्यक्रम है।
प्रशासनिक नोडल अधिकारी एडीएम अनिल महला ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर में आए वायुसेना के अधिकारियों ने कुछ कमियां बताई है उन्हें दुरूस्त के बारे में कहा गया है। उन्हें दुरुस्त की जा रही है। हेलीकॉप्टर देखने के लिए आसपास के क्षेत्र के लोग इक_ा हो गए। प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने जैसे-तैसे व्यवस्था पहले ही व्यवस्था बनाते हुए सुरक्षा की व्यवस्था की। एएसपी रतनलाल ने भार्गव ने कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई कमी रहने नहीं दी जाएगी समय रहते सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया जाएगा। नगर पालिका के सरकारी पार्किंग में तीन हेलीपैड सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जिला प्रशासन की निगरानी में बनाए जा रहे हैं। वायु सेना के जवानों ने क्षेत्र को अपने अधिकार में ले लिया है। इस दौरान नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी विशाल यादव, डिप्टी कन्हैयालाल, कार्यवाहक उपखंड अधिकारी अर्चना चौधरी, थाना अधिकारी सुभाष चन्द्र, स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र सिंह सहित नगरपालिका, श्याम मंदिर कमेटी व नगर परिषद सीकर की दमकल भी मौके पर मौजूद रहीं।