जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी से गुरूवार को यहां श्री देवानानी के सिविल लाईन्‍स स्थित राजकीय आवास पर केन्‍द्रीय पर्यटन एवं संस्‍कृति श्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत की मुलाकात हुई।

श्री देवनानी ने श्री शेखावत का शॉल ओढाकर अभिनन्‍दन किया। श्री देवनानी ने श्री शेखावत को विधान सभा में नवाचारों का एक वर्ष पुस्‍तक की प्रति भेंट की। श्री देवनानी की श्री शेखावत से हुई इस आधे घंटे की मुलाकात में प्रदेश से जुडे विभिन्‍न विषयों और अजमेर में पर्यटन को बढ़ावा देने वाले विकास कार्यों पर विस्‍तार से चर्चा हुई।