पुलिस टीम पर हमला करने वाली दो महिलाएं मथुरा से गिरफ्तार
भरतपुर के इकलेरा गांव हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई डीग थाना पुलिस पर हमला करने वाले दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला गुड्डी पत्नी सुनहरी ठाकुर और रीना पत्नी वीरेंद्र सिंह को पुलिस की टीम मथुरा उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया है। दोनों महिला फायरिंग की घटना में शामिल थी। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। 6 मई को थाना अधिकारी राजेश पाठक हिस्ट्रीशीटर सुनहरी ठाकुर की तलाश में इकलेरा गांव पहुंचे थे। इस दौरान सुनहरी ठाकुर, उसकी बहन, पत्नी सहित पांच-छह लोगों ने पुलिस टीम पर ईट-पत्थर, बंदूक, आदि से हमला कर दिया। जिसमें एसएचओ पाठक और कांस्टेबल जितेंद्र छर्रे लगने से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए भरतपुर रेफर किया गया था। हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आरोपियों के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी। गांव इकलेरा और इलाके के जंगल में आरएसी, डीएसटी, क्यूआरटी व पुलिस लाइन के 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने सर्च अभियान भी चलाया। रविवार को सीओ आशीष कुमार की टीम ने हमले में शामिल गुड्डी और रीना को मथुरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।