व्यापारियों ने रेलवे स्टेशन पर झाड़ू-पोछा लगाकर किया अनोखा प्रदर्शन...
छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले के अंतिम छोर पर स्थित गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से कोरोना काल के बाद से आज तक एक भी यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया गया है। जिस वजह से गेवरा रोड से यात्रा करने वाले रेल यात्री बेहद परेशान हैं।
इसी परेशानी को समझते हुए विकास नगर कुसमुंडा के व्यापारियों ने रेल प्रबंधन की कुंभकर्णीय नींद को तोड़ने स्टेशन परिसर में साफ सफाई का अभियान चलाया। जिसके तहत स्टेशन के टिकट काउंटर, प्लेटफार्म तथा यात्रियों के बैठने की कुर्सियों को गीले कपड़े और झाड़ू लगाकर साफ किया। करीब घंटे भर की साफ-सफाई के बाद व्यापारियों ने बिलासपुर डीआरएम के नाम एक पत्र गेवरा रोड स्टेशन मास्टर को सौंपा। जिसमें उन्होंने गेवरा रोड से यात्री ट्रेन फिर से शुरू करने का आग्रह किया।