खूबसूरत त्वचा पाने के लिए हम अक्सर कई स्किन ट्रीटमेंट लेते हैं। इन सभी ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल मौजूद होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पंहुचा सकते हैं। वहीं ब्लैकहेड्स आजकल हम सभी के चेहरे पर होते हैं। चेहरे पर मौजूद पोर्स की सफाई न करने के कारण ज्यादातर नाक पर ब्लैकहेड्स हो जाते हैं। पोर्स में तेल की मात्रा बढ़ने के कारण ब्लैकहेड्स होते हैं। इन्हें हटाने के लिए आप चेहरे पर घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं वो घरेलू नुस्खा और जानेंगे इससे त्वचा को मिलने वाले फायदे क्या हैं- 

ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल?

  • बेसन
  • खीरा

बेसन को त्वचा पर लगाने के फायदे क्या हैं?

  • बेसन में मौजूद प्रॉपर्टी त्वचा के ऊपर जमी टैनिंग को कम करने में मदद करता है।
  • त्वचा में होने वाले किसी भी तरह के स्किन इन्फेक्शन को होने से रोकने के लिए बेसन बेहद मददगार होता है।
  • चेहरे पर मौजूद पोर्स को डीप क्लीन करने के लिए बेसन बेहद फायदेमंद होता है।

खीरे को चेहरे पर लगाने से क्या होता है?

  • खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करते हैं।
  • इसमें मौजूद तत्व चेहरे पर मौजूद पोर्स को डीप क्लीन करते हैं।
  • खीरे में मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट तत्व चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं।

ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए घरेलू नुस्खा

  • सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच बेसन की डालें।
  • इसके बाद इसमें एक खीरे को पीसकर डालें। 
  • इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर नाक पर मौजूद ब्लैकहेड्स पर लगा लें और हल्के हाथों के दबाव से मसाज करें।
  • नाक पर यह एक स्क्रब की तरह काम करेगा।
  • लगभग 5 मिनट तक स्क्रब को नाक पर मसाज करें।
  • कॉटन और पानी की मदद से इसे साफ कर लें।
  • इस नुस्खे को आप हफ्ते में 3 बार तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इस नुस्खे को लगातार आजमाने से पोर्स क्लीन हो जाएंगे।
  • पहली ही बार में आपको इस नुस्खेम का परिणाम आपको दिखाई देने लगेगा।