आरक्षण आंदोलनकारियों का आंदोलन 11 वें दिन भी जारी
भरतपुर में माली, सैनी, शाक्य, मौर्य, कुशवाहा समाज का आंदोलन 11 वें दिन भी नेशनल हाईवे पर जारी है। सोमवार को फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारीलाल के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ओबीसी आयोग से वार्ता करने के लिए जयपुर रवाना हो गया।भरतपुर के नेशनल हाईवे 21 पर माली, सैनी, शाक्य, मौर्य, कुशवाहा समाज के लोग 12 फीसदी अतिरिक्त आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और सोमवार को 11वें दिन भी आंदोलन जारी है। ओबीसी आयोग से दोपहर 2 बजे वार्ता जयपुर में होगी। वार्ता के लिए जिसके लिए भरतपुर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी, बदन सिंह कुशवाह, भागचंद टाकड़ा, विनोद बुधौली, शैलेंद्र कुशवाहा, संदीप सैनी, दया चंद सैनी, सुरेश ठेकेदार धौलपुर सहित 11 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल जयपुर आ रहा है।जयपुर में ओबीसी आयोग के समक्ष वार्ता होगी, जिसके बाद आंदोलन के अगले कदम या आंदोलन समाप्ति को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है।ओबीसी आयोग से वार्ता के दौरान जयपुर से 11 अधिवक्ताओं का दल भी वार्ता में शामिल हो सकता है। जिसमें माली, सैनी, शाक्य, कुशवाह, मौर्य समाज से और अन्य अनुभवी वकील प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं।