राजस्थान के कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब आत्महत्या का एक और मामला सामने आया है। बता दें कि कोटा में नीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। मृतक फोरिद हुसैन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले का रहने वाला था। वो शहर के वक्फ नगर इलाके में किराए के मकान में कमरा लेकर रह रहा था। देर शाम उसने कमरे में फांसी लगा ली। फोरिद की सुसाइड की खबर सुनकर उसे फांसी के फंदे से उतारकर निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने चेक कर मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है।

नीट की तैयारी कर रहा था फोरिद

दादाबाड़ी थाना सीआई राजेश पाठक ने बताया कि फोरिद किराए के मकान में रहकर निजी कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था। मकान में अन्य भी बच्चे रहते हैं। शाम तक उसको बच्चों ने देखा था। फिर रात 7 बजे तक वो कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसके दोस्तों ने आवाज लगाई। लेकिन फोरिद ने गेट नहीं खोला, जिसके बाद इसकी सूचना मकान मालिक को दी गई। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि फोरिद ने 5 से रात 7 बजे के बीच फांसी लगाई है। फिलहाल, सुसाइड के कारण सामने नहीं आए है, इधर परिजनों को सूचना दी गई है।