बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ेगी ठंड
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले लिया है। लोगों को सुबह और शाम ठंड महसूस होने लगी है। वहीं, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में आठ नवंबर तक छिटपुट वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु और केरल में आज भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने बताया कि सात से नौ नवंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफराबाद, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, नौ नवंबर को उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।