हिमाचल में पहाड़ों पर बर्फबारी
शिमला । हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी है। लाहौल स्पीति, चंबा, किन्नौर, कुल्लू, मंडी व शिमला जिले की चोटियों में बीती रात को हल्का हिमपात हुआ। वहीं प्रदेश के अन्य भागों में भी बारिश के साथ लंबा ड्राइ स्पैल खत्म हुआ है। सूचना के अनुसार, रोहतांग दर्रा में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा, कोकसर में 16 सेंटीमीटर, ग्रांफू में 14 सेंटीमीटर, अटल टनल में 13 सेंटीमीटर, शिकारी देवी में 3 सेंटीमीटर से ज्यादा और केलांग में 2 सेंटीमीटर स्नोफॉल हुआ है। ताजा बर्फबारी के बाद मनाली-लेह, समदो-काजा हाइवे सहित लाहौल घाटी में एक दर्जन से ज्यादा सडक़ें वाहनों के लिए बंद हो गई हैं। दारचा से सरचू, कोकसर से रोहतांग टॉप तक और सोलंगनाला व मढ़ी से आगे पर्यटकों की आवाजाही रोक दी गई है। सडक़ों पर फिसलन बढऩे से सफर जोखिमभरा हो गया है। बारिश-बर्फबारी के बाद कई क्षेत्रों के तापमान में नॉर्मल से 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।