जयपुर: पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और चूरू जिले में प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. हवाई हमले की आशंका के चलते शनिवार सुबह बाजारों को तुरंत बंद करवा दिया गया है और आमजन से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा जा रहा है. सभी सरहदी जिलों में हर तरह की आवाजाही रोक दी गई है. सड़कें सुनसान होने लगी हैं और सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. श्रीगंगानगर जिले में बिजली सप्लाई तक को प्रशासन ने रुकवा दिया है.

स्कूल-कॉलेज पहले ही बंद
इन सभी जिलों के स्कूल-कॉलेजों में पहले ही अगले आदेश तक परीक्षाएं रद्द करते हुए छुट्टियां कर दी गई हैं. खाने-पीने से लेकर फ्यूल और दवाइयों तक का स्टॉक कर लिया गया है. सभी राज्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करते हुए मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा गया है कि अपने-अपने फोन को हमेशा ऑन रखें और जरूरत के समय कॉल आने पर तुरंत ड्यूटी पर लौटें. संकट के इस समय में हर किसी को सहयोग करने की जरूरत है.

रिटायर्ड कर्मियों की मदद
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अनुसार, 'राजस्थान की 1000 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सीमा पाकिस्तान से लगती है. ऐसे में हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सेना और केंद्र सरकार के साथ मिलकर सभी जरूरी कदम उठाए जाएं. उनसे मॉक ड्रिल, ब्लैकआउट और सीमित मूवमेंट जैसे कदमों को प्रभावी बनाने के लिए जनजागरूकता बढ़ाने के लिए भी कहा गया है. उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाए. सीमावर्ती जिलों में कोई कर्मचारी स्थानांतरण के कारण ड्यूटी से न चूके. जरूरत पड़ने पर रिटायर्ड कर्मियों और वॉलंटियर्स की मदद भी ली जाएगी.'