छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं पर शिकंजा, 200 से अधिक वाहन जब्त
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश के बाद प्रदेश भर में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई हो रही है। पिछले तीन दिनों में अब तक 200 से अधिक हाईवा व ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं। अकेले राजधानी में ही 45 हाईवा जब्त किए गए हैं, जिनमें रविवार को हुई कार्रवाई भी शामिल है। बिलासपुर में यह आंकड़ा सौ तक पहुंच गया है। धमतरी, बलौदाबाजार, जगदलपुर, महासमुंद आदि जिलों में भी रेत का परिवहन करते वाहनों की जब्ती की जा रही है। इससे रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। रेत घाटों और खदानों से मुरुम के अवैध खनन और परिवहन पर शिकंजा कसता जा रहा है। खनिज विभाग, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम रेत खदानों में दबिश दे रही है। पहले जहां रात में भी जेसीबी की मदद से रेत का उत्खनन किया जा रहा था, वहां अब रात में माफियाओं की दखल कम हो गई है। रायपुर में आरंग, सारागांव, अभनपुर, खरोरा, तिल्दा, विधानसभा चौकी, पिरदा आदि स्थानों से वाहनों की जब्ती बनाई गई है।
रायपुर में रविवार को भी संयुक्त कार्रवाई करके सात हाईवा जब्त कर लिए गए। रविवार को तहसीलदार आरंग अभिषेक कुमार की अगुवाई में तीन हाईवा बिना पिट पास के रेत का परिवहन करते पकड़े गए। उनकी जब्ती बनाकर आरंग थाने के सुपुर्द कर दिया गया। इसी तरह ओवरलोड की संभावना में चार गाड़ी हाईवा का वजन कराकर खनिज विभाग को सौंपा गया। रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में राजधानी में कार्रवाई चल रही है। जगदलपुर के प्रभारी जिला खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि रविवार को ग्राम तारापुर, करीतगांव, धनपुंजी, चपका व चोकावाड़ा के पास रेत का अवैध परिवहन कर रहे आठ वाहनों व चूना पत्थर का परिवहन करते चार वाहनों को जब्त किया गया है। अभनपुर में दो हाईवा जब्त किए गए हैं। धमतरी जिले के भरारी रेत खदान से 28 जनवरी की रात प्रशासन की टीम ने रेत भरे 28 हाईवा जब्त किए थे। सभी वाहन मालिकों को खनिज अधिनियम के तहत नोटिस भेजा गया है।बलौदाबाजार जिले में दो दिन में रेत का परिवहन करते 15 ट्रैक्टर व तीन हाईवा जब्त किए गए हैं। कसडोल में भी तीन हाईवा और सात ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं। महासमुंद में खनिज विभाग की टीम ने शनिवार को छह हाईवा जब्त किया था।