समित शर्मा ने विभागीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक ली
जयपुर । डॉ समित शर्मा शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों और जिलाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से विभागीय योजनाओं की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डॉ शर्मा ने राज. एसएसओ-अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से की जा रही कार्मिकों की दैनिक उपस्थिति की मॉनिटरिंग करते हुए नियमित रूप से उपस्थिति नहीं भेजने कार्यालय में देरी से आने व जल्दी जाने वाले कार्मिकों को नोटिस जारी करते हुए उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम आदर्श योजना के तहत जिन जिलों में अन्तरिम ग्राम विकास योजना तैयार की गई है उन ग्रामों में सर्वे कार्य करवाकर पूर्ण ग्राम विकास योजना तैयार की जाए। शासन सचिव ने अंबेडकर उत्सव धाम योजना के तहत चयनित 568 गांवों में सामुदायिक हॉल निर्मित किये जाने के संबंध में स्थान चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया। डॉ शर्मा ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत जिलाधिकारियों के स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों का सप्ताह भर में तथा संस्थान व विद्यार्थी के स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों को एक माह में जीरो पेंडेंसी करने के निर्देश दिये। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में पोस्ट ऑडिट की समीक्षा करते हुए कहा कि शीघ्र ही लंबित समस्त प्रकरणों की पोस्ट ऑडिट की जाये। गलत तरीके से या अपात्र व्यक्तियों द्वारा यदि पेंशन स्वीकृत करा ली गई हो तो उनसे वसूली करते हुए संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराये तथा भौतिक सत्यापन के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये।