जयपुर | राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक विधानसभा के दौरे पर है। पायलट ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर बारिश से खराब हुई फसलों का जायजा लिया। पायलट ने किसानों को खराब हुई फसल की गिरदावरी रिपोर्ट तैयार कराकर उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान टोंक कलेक्टर चिन्मय गोपाल से सचिन पायलट ने मुलाकात की और सरकार द्वारा निर्देशों की पालना करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे। बता दें सीएम गहलोत ने हाल ही में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई बारिश से फसल खराबे की गिरदावरी करने के निर्देश संबंधित जिलों के कलेक्टरों को दिए है।

सचिन पायलट ने कहा कि पिछले प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है। उसका जायजा लेने के लिए आज मैंने जिला कलेक्टर के साथ सुबह मीटिंग ली थी। संकट की घड़ी में किसानों की क्या मदद कर सकते हैं। जिला कलेक्टर को समय रहते निर्देशित किया है कि जहां नुकसान हुआ है। वहां तुरंत राहत प्रदान की जाए। जिला कलेक्टर जल्द ही रिपोर्ट बनाए। एसडीआरएफ का राशि मिले और बीमा धनराशि मिले। किसानों को अधिक से अधिक आर्थिक मदद मिले। हाड़ौती के जिलों में भी नुकसान हुई है। पायलट ने कहा कि किसानों को खाद पर्याप्त मात्रा में मिले। इसकी व्यवस्था कराई जाएगी। ये मुश्किल समय है। चुनौती पूर्ण समय है। किसानों को तुरंत मदद मिले। ये हमारी कोशिश है।