सबरीमाला मंदिर को मिला 3 गुना रिकार्ड चढ़ावा
तिरुअनंतपुरम । केरल के भगवान अय्यप्पा सबरीमाला मंदिर में, पिछले महीने मंडल मकर विलक्कू महोत्सव संपन्न हुआ। मंदिर के कपाट भी बंद हो चुके हैं। 60 दिन बाद भी मंदिर में जो चढ़ावा आया है। उसकी गिनती पूरी नहीं हो पाई है।
अभी तक जो गिनती हुई है। उसमें मंदिर को रिकॉर्ड 345.16 करोड़ रुपए का चढ़ावा मिल चुका है। 2020 में 130 करोड़ रूपए का चढ़ावा आया था। जो 2020 की तुलना में 3 गुना अधिक है।
मंदिर प्रबंधकों के अनुसार नोटों की गिनती मशीनों से पूरी हो गई है। लेकिन सिक्कों की गिनती अभी तक पूरी नहीं हुई है। मंदिर के अंदर सिक्कों के तीन पहाड़ खड़े हैं। सिक्कों की गिनती करना मंदिर प्रबंधक और कर्मचारियों के लिए एक चुनौती बन चुका है।
धनलक्ष्मी बैंक ने मंदिर प्रबंधन को सिक्कों को छांटने के लिए जो छलनी दी गई थी। वह भी कोई काम नहीं आ रही है। क्योंकि कई सिक्के अलग-अलग मूल्य के लेकिन एक ही आकार के हैं। जिसके कारण सिक्कों को हाथों से छांटना पड़ रहा है। मंदिर प्रबंधन ने 400 कर्मचारियों को सिक्के छाटने और उनकी गिनती करने में लगाया है।