जयपुर । जल संसाधन विभाग मंत्री सुरेशचंद्र रावत ने उदयपुर सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी 18 व 19 फरवरी को उदयपुर में प्रस्तावित राष्ट्रीय वाटर विजन - 2047 कॉंफ्रेन्स की तैयारियों की समीक्षा की, साथ ही मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि कॉंफ्रेन्स में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री , विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री आदि भाग लेंगे। अतिथियों के आगमन, आवास, कॉंफ्रेन्स आदि की व्यवस्थाएं बेहतर से बेहतर हो तथा कार्यक्रम पूर्ण गरिमामय ढंग से संपादित हो जिससे उदयपुर और प्रदेश की अच्छी छवि कायम रहे।रावत ने बजट घोषणा एवं अन्य विभागीय कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रगति बढाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने देवास परियोजना में कार्य की प्रगति बढाने तथा वन विभाग द्वारा वन भूमि प्रत्यावर्तन करवा कर कार्य को शीघ्र  प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। बागोलिया फीडर तथा खारी फीडर की टेण्डर प्रकिया को यथाशीघ्र पूर्ण कराकर कार्य प्रारंभ कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने उदयपुर सम्भाग में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की।