छत्तीसगढ़ में अप्रैल से महंगे होंगे मकानों के दाम
रायपुर । इन दिनों लोहे के साथ ही दूसरी भवन निर्माण सामग्रियों के दाम में भी इजाफा हो गया है। विशेषकर सरिया तो 72 हजार रुपये प्रति टन पहुंच गया है। साथ ही सीमेंट भी 300 रुपये तक बिक रही है। इसे देखते हुए बिल्डरों द्वारा अगले महीने से रियल इस्टेट कंपनियां भी प्रोजेक्ट के दाम में 10 फीसद बढ़ोतरी की तैयारी कर रहे है। बिल्डरों का कहना है कि भवन निर्माण सामग्री में तेजी का असर उनके प्रोजेक्ट की कीमतों में पड़ा है। इसके चलते प्रोजेक्टों की कीमतों में बढ़ोतरी करना जरूरी हो गया है। कारोबारियों का कहना है कि इसके चलते उपभोक्ताओं के पास अभी खरीदारी का काफी अच्छा मौका है। अभी उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक आफर भी दिए जा रहे है।
72 हजार रुपये प्रति टन पहुंचा सरिया
इन दिनों रिटेल मार्केट में सरिया 72 हजार रुपये प्रति टन पहुंच गया है। आठ से दस दिनों में ही सरिया की कीमतों में सात हजार रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी हो गई है। क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी के आसार बने हुए है।