जयपुर। नए जिलों और संभाग के बाद अब अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के रिव्यू की तैयारी हो रही है कांग्रेस राज में खुले 3741 स्कूल या तो बंद हो सकते या उन्हें मर्ज किया जा सकता है। रिव्यू के लिए डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में कैबिनेट की सब कमेटी बनी है मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, मदन दिलावर और सुमित गोदारा को सब कमेटी सदस्य बनाया है। कमेटी जिलेवार अंग्रेजी मीडियम स्कूलों का रिव्यू कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगी रिव्यू के बाद ही अंग्रेजी मीडियम स्कूलों को बंद करने या जारी रखने पर फैसला होगा. भाजपा ने विपक्ष में रहने के दौरान सरकार बनने पर इन स्कूलों के रिव्यू का ऐलान किया था।