नागौर में पुलिस कांस्टेबल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, पैकेट जब्त
नागौर: राजस्थान के नागौर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल को ड्रग्स के साथ पकड़ लिया. लोगों के पकड़ने के बाद आरोपी कांस्टेबल ने फिल्मी स्टाइल में ड्रग्स को अपने मुंह में छिपा लिया. इसके बाद बड़ी ही मुश्किलों से उसके मुंह से ड्रग्स का पैकेट निकाला गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तारी के बाद जब्त किए पैकेट
नागौर जिले के नकास गेट इलाके में पुराने थाने के पीछे एक कांस्टेबल ड्रग्स लेकर घूम रहा था. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. लोगों के पकड़ते ही कॉन्स्टेबल ने ड्रग्स के पैकेट को मुंह में डाल लिया. हालांकि, लोगों ने जबरन ड्रग्स के पैकेट को मुंह से निकालकर पुलिस को सौंप दिया है. भीड़ ने जब आरोपी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मेरा नाम कांस्टेबल सुनील बिश्नोई है और मैं नागौर पुलिस लाइन में तैनात हूं.
ड्रग्स के पैकेट को मुंह में डाला
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही ड्रग्स के पैकेट को जब्त कर लिया है. एसएचओ वेदपाल शिवरान ने बताया कि एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पास से ड्रग्स का एक पैकेट और कुछ कागज के टुकड़े बरामद हुए हैं. पुलिस ने कागज के टुकड़ों को जांच के लिए एफएसएल के पास भेजा है. कांस्टेबल की भूमिका संदिग्ध होने के चलते पुलिस ने उसका ब्लड को जांच के लिए भेजा है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मामला दर्ज किया जाएगा.
ड्रग्स और संदिग्ध कागज बरामद
मामले को लेकर लोगों को कहना है कि अब पुलिसकर्मी भी नशे से वंचित नहीं है. गली-गली में नशे के व्यापारी धड़ल्ले से व्यापार कर रहे हैं. बहुत ही आसानी से लोगों तक नशा पहुंचा रहा है. युवा वर्ग सबसे ज्यादा नशे से पीड़ित है. नशा सामाजिक ताने-बाने को खत्म करने की कगार पर. वहीं, इस नशे से कारण बहुत से परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं.