प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज के सभागार में निगम हेरिटेज क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडरों की बैठक कर एक जुलाई, 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक का पूरी तरह से बंद होने की जानकारी दी तथा बैठक में उपस्थित सभी स्ट्रीट वेंडरों ने संकल्प लिया कि 1 जुलाई, 2022 से के बाद हम सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और सभी से स्ट्रीट वेंडरों के व्हाट्सएप ग्रुप में यह जानकारी डालकर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए भी पाबंद किया जाएगा। बैठक में नगर निगम जयपुर हेरिटेज के उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती अनीता मित्तल ने उपस्थित सभी स्ट्रीट वेंडरों को बताया कि कौन-कौन सी प्लास्टिक से बनी वस्तुओं को प्रतिबंधित किया जाएगा। श्रीमती मित्तल ने कहा कि 1 जुलाई के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने बताया कि 1 जुलाई के बाद सिंगल प्लास्टिक यूज का उत्पादन, वितरण, बेचने , भंडार एवं उपयोग करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। बैठक में सहायक अभियंता श्रीमती निधि जैन स्ट्रीट वेंडर यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे ।