छत्तीसगढ़ में टोकन लेने के बाद भी नहीं बिका धान
दुर्ग। किसान का धान खरीदने समिति ने टोकन जारी कर दिया। लेकिन जमीन बंटवारे को लेकर विवाद संबंधी आवेदन पर रिश्तेदार ने धान की बिक्री को लेकर आपत्ति लगा दी। आपत्ति पर एसडीएम द्वारा स्टे जारी किए जाने के बाद समिति ने किसान का धान खरीदने से मना कर दिया।
परेशान किसान 64 क्विंटल धान को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा और कलेक्टर को वस्तुस्थिति की जानकारी दी और धान सुपुर्दनामा में लेने कहा। कलेक्टर ने मामले में तहसीलदार के जांच के निर्देश दिए। मामले में नायब तहसीलदार ने आपत्तिकर्ता रिश्तेदार सहित पीड़ित किसान के दो भाईयों का भी बयान दर्ज किया है। इस मामले में अंतिम सुनवाई 21 जनवरी को की जाएगी।