भारी बारिश के कारण 700 से ज्यादा एक्सप्रेस-पैसेंजर ट्रेनें रद्द
देश में भारी बारिश से पटरियों में पानी भरने के कारण रेलवे ने अपने 300 से ज्यादा मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को सात से 15 जुलाई तक रद्द कर दी। रेलवे अधिकारी ने बताया कि अबतक 600 मेल व एक्सप्रेस और 500 पैसेंजर ट्रेन जलभराव के कारण प्रभावित हुई है।उत्तरी पश्चिमी राज्यों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है।
जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया। बारिश के कारण इंफ्रास्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त हो चुकी है।उत्तरी रेलवे ने 300 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दी, 100 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया और 191 ट्रेनों को डाइवर्ट कराया गया। जलजमाव के कारण उत्तर रेलवे ने 406 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने के साथ 28 ट्रेनों का रूट बदला गया और 54 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।