पीको सैटेलाइट इवेंट का आयोजन
जयपुर । महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (पूर्व राज.बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय) मालवीय नगर में प्रदेश के सात जिलों से चयनित एवं प्रशिक्षित 30 छात्राओं ने छोटे सैटेलाइट और ड्रोन को संचालित किया। अजमेर,अलवर, बूंदी, जयपुर, भरतपुर, डूंगरपुर, झुन्झनु जिलों की इन छात्राओं ने विभिन्न चरणों से गुजर कर गत तीन दिवसीय कार्यशाला में ड्रोन एवं उपग्रह का डिजाइन करना, निर्माण करना और लॉन्च करना सीखा।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती निशि सिंह ने बताया स्टेम अर्थात साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजिनियरिंग, मैथ्मेटिक्स फॉर गर्ल्स इंडिया के तहत आईबीएम इंडिया और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) राजस्थान के 10 जिलों में 306 सरकारी स्कूलों की छात्राओं को उपग्रह, ड्रोन और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में प्रशिक्षित करने के लिए एक साथ आए हैं, ताकि उन्हें उन्नत स्टेम कौशल के साथ सशक्त बनाकर स्टेम में शिक्षा और करियर बनाने में मदद की जाए। दोनों संस्थाओं ने मिलकर 2 से 4 नवंबर तक जयपुर में 3 दिवसीय पीको सैटेलाइट इवेंट का आयोजन किया, जिसके लिए राजस्थान के विभिन्न सरकारी स्कूलों की 30 छात्राओं ने एक कार्यशाला में भाग लिया, जिसमें उन्हें ड्रोन और उपग्रह का डिजाइन, निर्माण और लॉन्च करना सिखाया गया। इस आयोजन का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया जहां छात्राओ ने उनके द्वारा बनाए गए उपग्रह और ड्रोन को संचालित कर प्रदर्शन दिया।500 छात्राओं के एक बैच में से चुनी गई इन 30 छात्राओं को कई कार्यशालाओं और ऑनलाइन परीक्षाओं के बाद कठोर, गहन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा है। छात्राओं द्वारा बनाए गए इन उपग्रहों द्वारा लिए गए डेटा का उपयोग भारतीय अनुसंधान परिषद और कृषि अनुसंधान केंद्र द्वारा किया जाएगा।