जयपुर | राजस्थान में इस साल भी शराब के ठेकों के लिए ऑनलाइन नीलामी आज यानी 22 मार्च से शुरू हो रही है। ये 6 चरणों में करवाई जाएगी। 5195 शराब दुकानों के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आवेदक को नीलामी में शामिल होने के लिए दुकान का चयन कर उसकी श्रेणी के मुताबिक आवेदन फीस जमा करनी होगी। नीलामी में 10 हजार के गुणक में बोली बढ़ा सकेंगे। नीलामी प्रक्रिया 22 मार्च से लगातार 4 दिन तक रोज सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुल 7665 शराब दुकानों का आवंटन किया जाना है। संभावना है कि मौजूदा  7665 दुकानों में से 50 फीसदी से ज्यादा दुकानें नीलामी के जरिए बेची जाएगी। इन दुकानों के लिए कम से कम 30 लाख रुपये से बोली शुरू होगी। 

 गहलोत सरकार ने इस साल शराब बेचने, लाइसेंस फीस समेत अन्य पेटे से 15 हजार करोड़ रुपये के राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य रखा है। आबकारी विभाग राजस्व  अर्जित करने का अहम विभाग माना जाता है। राज्य में शराबबंदी की मांग उठती रही है। लेकिन गहलोत सरकार ने शराबबंदी की मांग को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। हालांकि, सरकार ने शराब बंदी के उपायों के लिए अफसरों की टीम बिहार समेत अन्य राज्यों में जरूर भेजी थी। हालांकि, सरकार 50 करोड़ रुपये शराब से होने वाले नुकसान पर खर्च करेगी।