पं. दीनदयाल की जयंती पर कार्यकर्ताओं का जत्था कोटा से जयपुर जायेगा
कोटा । पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर सोमवार को जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा में शमिल होने के लिए कार्यकर्ताओं का जत्था कोटा से जयपुर रवाना होगा। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राकेश जैन ने बताया कि प्रदेश में परिवर्तन यात्राओं के समापन पर जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में होने जा रही परिवर्तन संकल्प महासभा में संभाग से हजारों कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेगे। कोटा से कार्यकर्ताओं का जत्था जी एम ए प्लाजा से जायेगा। उपभोक्ता भंडार चेयरमेन हरिकृष्ण बिरला सुबह 7:30 बजे हरी झंडी दिखाकर बस और गाड़ियों को रवाना करेंगे।