भरतपुर। यहां इस समय वायरल मरीजों की संख्या बढ़ी है। आरबीएम अस्पताल में पिछले कुछ दिनों में बुखार के 272 मरीजों ने इलाज कराया है जिनमें 5 मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि इनमें से कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है और डेंगू से कोई जनहानि नहीं हुई है। चिकित्सा विभाग ने ग्रामीण इलाकों में एंटी लार्वा गतिविधियों को सक्रिय कर दिया है। पीएमओ नगेंद्र भदौरिया ने कहा कि मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन सभी मरीज ओपीडी के जरिए आए हैं। सीएमएचओ गौरव कपूर ने कहा कि ग्रामीणों को डेंगू से बचाव के उपाय समझाए जा रहे हैं और उन्हें दवाएं दी जा रही हैं। चिकित्सा विभाग की ये सक्रियताएं डेंगू को रोकने में सहायक साबित हो रही हैं। सभी मरीजों की जांच की जा रही है और जरूरी उपाय कर रहे हैं।