डबल इंजन की सरकार में नहीं हुआ कोई फैसला
नई दिल्ली । कर्नाटक में भाजपा की सरकार है. महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार है. इसके बाद भी महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद लगातार उग्र होता जा रहा है.केंद्र में भी भाजपा की सरकार है. कर्नाटक में अगले कुछ माह में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा विवाद को निपटाने के लिए एक बैठक बुलाई थी. लेकिन यह बैठक भी बिना किसी निष्कर्ष के समाप्त हो गई. गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोममई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ बैठक की थी. जब कोई हल नहीं निकला तब इस निर्देश के साथ कि जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आता है. तब तक दोनों ही राज्य सरकारें अपने-अपने राज्यों में शांति बनाए रखेंगी. जो लोग शांति को बाधित करने की कोशिश करें. उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए.दोनों राज्यों में समाधान या तो बातचीत से हो या सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करें.
दोनों राज्यों में डबल इंजन की सरकारें होने के बावजूद भी मामले का कोई हल नहीं निकलना दोनों राज्यों में राजनीतिक दृष्टि से परेशान करने वाला है. कर्नाटक और महाराष्ट्र की सीमा विवाद का मामला अगले विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से असर डालने वाला साबित होगा.