विश्व कप में जादू दिखाने को तैयार मेसी..
विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना की टीम मंगलवार को फुटबॉल विश्व कप के तीसरे दिन मैदान पर उतरेगी।ग्रुप-सी में उसका मुकाबला अपेक्षाकृत कमजोर कही जाने वाली सऊदी अरब की टीम से होगा। लगातार 36 मैचों से अजेय अर्जेंटीना की टीम के पास धमाकेदार शुरुआत करने का मौका होगा। इस मुकाबले में सबकी नजर दुनिया के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में एक लियोनल मेसी पर होगी।मेसी के अलावा आज युवा स्टार फ्रांस के किलियन एम्बापे और गोल मशीन पोलैंड के रॉबर्ट लेवानडॉस्की भी उतरेंगे।उनकी टीम फ्रांस का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।वहीं, डेनमार्क के सामने ट्यूनिशिया और मैक्सिको के सामने पोलैंड की चुनौती होगी।
पांचवां विश्वकप खेल रहे सुपरस्टार मेसी के पास अपने 91 अंतरराष्ट्रीय गोलों की संख्या में इजाफा करने का बेहतरीन मौका है।उनके पास अपने प्रतिद्वंद्वी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नजदीक पहुंचने का मौका है।कोच लियोनल स्केलोनी के नेतृत्व में अर्जेंटीना की टीम पिछली बार से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।कप्तान मेसी की फिटनेस को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।मेसी ने टीम से अलग अभ्यास किया था।अर्जेँटीना फुटबाल संघ का कहना है कि मेसी की मांसपेशियों में हल्के थकान के संकेत हैं।ऐसे में यह देखना होगा क्या मेसी पूरे 90 मिनट सऊदी अरब के खिलाफ खेलेंगे या नहीं।सऊदी अरब की टीम बेशक क्वालिफाइंग मुकाबलों में आसानी के साथ विश्वकप का टिकट पाने में सफल रही है, लेकिन इस स्तर पर उन्हें अंतिम-16 में पहुंचने के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा।