राजस्थान में 40 डिग्री पर पहुंचा पारा
जयपुर। राजस्थान में मार्च में ही गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। मार्च के दूसरे सप्ताह में ही सीमावर्ती बाड़मेर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया है। जैसलमेर में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, होली से पहले ही रेगिस्तानी जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर में लू चल (हीट वेव) सकती है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इस मौसम में तेज गर्मी की चेतावनी दी है। रात के तापमान में भी बढ़ोतरी है। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भी रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। कोटा में रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और जयपुर, जैसलमेर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर में भी रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।