अमृता हाट मेले के संबंध में बैठक
जयपुर । उदयपुर जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में 18 फरवरी से आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले के संबंध में धन लक्ष्मी केंद्र गिर्वा पंचायत में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बैठक महिला अधिकारिता उप निदेशक संजय जोशी व सरंक्षण अधिकारी रामकिशोर खदाव की उपस्थिति में हुई।
बैठक में अमृता हाट मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं यथा समूह द्वारा विपणित किए जाने वाले उत्पादों एवं उनकी गुणवत्ता पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही अमृता हाट में महिलाओं द्वारा लगाई जाने वाले स्टॉल के बारे में जानकारी ली तथा उनसे स्व हस्तनिर्मित उत्पाद के सैंपल लिए गए। उप निदेशक श्री जोशी ने अमृता हाट को और बेहतर बनाने के लिए साथीनो से सुझाव लिए।