मेडिकल छात्राओं ने सर्जरी के दौरान की फुल स्लीव्स और हुड पहनने की मांग
केरल के एक कॉलेज की सात छात्राओं ने प्रिंसिपल को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें सर्जरी के दौरान हिजाब मानदंडो के पालन की अनुमति दी जाए। छात्राओं ने कहा कि उन्हें हिजाब पहनने की छूट दी जाए।तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रही छात्राओं ने कॉलेज अधिकारियों को लिखे अपने पत्र में कहा है कि उनकी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मुस्लिम महिलाओं के लिए सभी परिस्थितियों में हिजाब पहनना अनिवार्य है।
छात्राओं ने पत्र में प्रिंसिपल से उन्हें जल्द से जल्द इन्हें पहनने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। इसके बाद प्रिंसिपल डॉ लिनेट मॉरिस ने कहा कि छात्राओं की मांग पर चर्चा के लिए एक कमेटी बनाई गई है।प्रिंसिपल ने कहा कि छात्राओं की मांग अभी स्वीकार नहीं की जा सकती। ऑपरेशन थिएटरों में अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया जाता है। मरीज की सुरक्षा सर्वोपरि है।उन्होंने कहा कि इस मामले पर अकेले निर्णय नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए गठित समिति 10 दिनों के भीतर समाधान निकालेगी। बता दें कि कर्नाटक शिक्षण संस्थानों में उठे हिजाब विवाद पर काफी ज्यादा घमासान मचा था।