जोधपुर. शहर की सड़कों पर लंबे समय से खौफ बन चुकी सिटी बसों पर आखिरकार मोबाइल मजिस्ट्रेट दिली चौधरी की टीम ने नकेल कसी। इससे सिटी बसों के संचालकों में हड़कंप मच गया। गुरुवार को टीम ने मनमर्जी से चलती रुकती, नो पार्किंग और अन्य यातायात नियमों को तोड़ने वाली 100 से सिटी बसों व अन्य वाहनों के चालान काटे। तीन गाड़ियां सीज भी की गईं। उल्लेखनीय है कि शहर में बेलगाम और तेज रफ्तार से दौड़ती सिटी बसों का पूरे शहर में आतंक बना हुआ था। इनके बारे में जानकारी मिली तो इन पर अंकुश लगाने के लिए मोबाइल मजिस्ट्रेट चौधरी टीम के साथ शहर में निकल पड़े। उन्होंने शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र, महात्मा गांधी अस्पताल रोड, सोजती गेट, जालोरी गेट , शनिश्चरजी का थान व चौपासनी रोड पर एक के बाद एक औचक कार्रवाई करनी शुरू की। सिटी बस ऑपरेटर्स में हड़कंप मच गया।

 

बचकर निकलने की कोशिश की

मोबाइल मजिस्ट्रेट द्वारा कार्रवाई किए जाने की सूचना कुछ ही देर में पूरे शहर के सिटी बस ऑपरेटर्स में फैल गई। बचने के लिए कई संचालकों ने बचकर निकलने की कोशिश शुरू कर दी। तय स्पीड और तय संख्या में ही सवारियां बिठानी शुरू कर दी। इसके बावजूद टीम ने इस अभियान के दौरान सौ से भी अधिक वाहनों के चालान किए।

मोबाइल मजिस्ट्रेट ने यातायात पुलिस के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर तेज रफ्तार से गाड़ियां चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान रीडर रूपदान चारण, सीआई रामसिंह चरण व हैड कॉन्स्टेबल तरुण विश्नोई भी टीम में शामिल रहे।