गमले में उगेगा 108 पंखुड़ियों वाला कमल
नई दिल्ली । भारत मंडप में वैज्ञानिकों की खोज और उपलब्धियां की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी में 37 लेबोरेटरी के वैज्ञानिक आविष्कार मॉडल सहित पहुंचे हैं।
नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने 108 कमल की पंखुड़ियां वाली प्रजाति विकसित की है। हिंदू परंपरा के अनुसार 108 की संख्या का बड़ा महत्व है। मणिपुर में पाए जाने वाली कमल की एक प्रजाति को नए रूप में विकसित किया गया है।एनबीआरआई के निदेशक डॉक्टर अजीत कुमार के अनुसार हल्के गुलाबी रंग के इस कमल का आकार लगभग 10 इंच तक का होता है। यह कमल मार्च से दिसंबर माह में गमले, तालाब, पोखर के आसपास उगाया जा सकता है।