जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-13 में निजी खातेदारी करीब 4 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनियों का प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णत: ध्वस्त, जोन-12 ग्राम नारी का वास में जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त, जोन-9 में ग्राम गौनेर में अनुमादित योजना बालाजी एनक्लेव में पार्क /सुविधा क्षेत्र की भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। साथ ही जोन-14 में निजी खातेदारी करीब 10 बीघा कृषि भूमि पर  नवीन अवैध कॉलोनियों का प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णत: ध्वस्त किया गया। ग्राम चन्दलाई में 60 फिट रोड सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम लबाना दिल्ली रोड जिला जयपुर में करीब 04 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘‘ मिताषी नगर‘‘ के नाम से विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।जेडीए द्वारा जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम नारी का वास जिला जयपुर में अटल विहार योजना जेडीए स्वामित्व के सरकारी भूमि में आ रहे कमरे, लैट-बाथ, तारबंदी, बाडे, चबूतरे, सीढियंा, बाउन्ड्रीवाल इत्यादि कब्जे-अतिक्रमणों को जोन-12 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-9 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम गौनेर अनुमादित योजना बालाजी एनक्लेव में सरकारी पार्क/सुविधा क्षेत्र की भेमि पर निम्नस ग्रुप द्वारा कब्जा-अतिम्रमण कर अवैध रूप करीव 181 फिट लम्बाई 35 फिट चौडाई में दीवार निर्माण किये जाने की सूचना प्राप्त होते ही आज जोन-09 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर पार्क/सुविधा क्षेत्र की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।जेडीए द्वारा जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम चन्दलाई तह. चाकसू जिला जयपुर म 60 फिट रोड सीमा पर कब्जा-अतिम्रमण कर दीवार बनाकर रास्ता  अवरूध किया गया था जिससे स्थानीय  लोगो व आमजन को रास्ते को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड रहा था। जिसकी सूचना प्राप्त होते ही आज जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर 60 फिट रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम बासा से सिमलिया की तरफ जाने वाली रोड के उत्तर दिषा तहसील चाकसू में करीब 10 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर  विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।