जयपुर | आयकर विभाग को राजधानी में कारोबारी के ठिकानों पर चल रही काली कमाई की जानकारी को आज तीन दिन हो गए हैं। अधिकारियों ने टीम बीड़ी निर्माता कारोबारी के ठिकानों पर लगातार तीन से डेरा डाले हुए है। इस दौरान 29 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी को अंजाम दिया गया है। कार्रवाई के बाद धीरे-धीरे काली कमाई बाहर निकल रही है। छापों में बड़े पैमाने पर ब्लैक मनी के दस्तावेज मिले हैं और एक दर्जन से ज्यादा अघोषित लॉकर्स का खुलासा हुआ है। इतना ही नहीं जमीनों की खरीद-फरोख्त के दस्तावेज के साथ ही कई जगहों पर बड़े पैमाने पर नकदी भी मिली है।

ईद मोहम्मद और निजामुद्दीन सहित कई उद्योगपतियों के घर पर टीम जयपुर में भी सर्च कर रही है। इन पर आरोप है कि इनकी ओर से आयकर रिटर्न में दी गई जानकारी सही नहीं है। राजस्थान के तीन जिलों जयपुर, टोंक और दौसा में बुधवार सुबह से छापे की कार्रवाई जारी है। कारोबारियों का व्यापार राजस्थान के अलावा यूपी, हरियाणा और दिल्ली में भी है।टीम को छापे के दौरान ग्रुप की करोड़ों की काली कमाई का अनुमान है। अब तक ब्लैक मनी और अघोषित लॉकर्स का खुलासा हुआ है। बड़े पैमाने पर नकदी भी मिली है। जयपुर के सिविल लाइंस में कारोबारी समूह ने बंगला भी खरीदा है। इसकी जांच की जा रही है।