मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं शुरू
इंफाल । मणिपुर में जारी हिंसा के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आम जनता को एक बड़ी राहत दी है। शनिवार से जनता के लिए इंटरनेट सेवाएं शुरू कर दी गई है। राज्य में हिंसा शुरू होने के बाद लगभग पांच महीने से ही इंटरनेट सेवाएं बंद थी। मणिपुर में तीन मई से हिंसा शुरू हुई थी, जिसके बाद से राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी। हिंसा को देखते हुए पहले महज पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद की गई थी, लेकिन बाद में फिर इसे पांच दिन और बढ़ाया गया।