2500 ड्रोन खरीदेगी इफको
नई दिल्ली । राष्ट्रीय उर्वरक कंपनी इफको 2500 कृषि ड्रोन खरीदकर, ग्रामीण क्षेत्रों में चयनित 5000 उद्यमियों को सौंपेगी। ड्रोन का उपयोग रसायन और उर्वरक छिड़कने के लिए किया जाएगा। देशभर में नैनो उर्वरक को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय अभियान के तहत इफको, ड्रोन खरीद कर उद्यमियों को देगी।
इफको द्वारा जारी बयान में कहा गया है,तकनीकी क्षमता, उत्पादन क्षमता, विनिर्माण प्रक्रिया, गुणवत्ता पूर्ण कार्य, प्रशिक्षण,पाठ्यक्रम एवं बुनियादी ढांचे का जिम्मा, इसको ने ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया को सौंपा है।ड्रोन की विशेषताओं को परखने के बाद नैनो उर्वरक छिड़कने के काम में ड्रोन काम में आएंगे। इसका पूरा खर्च इफको उठाएगी। ड्रोन उड़ाने वाले चयनित प्रशिक्षणार्थियों को ड्रोन सोपें जाएंगे। एक बार में 3 एकड़ क्षेत्र में नैनो यूरिया का छिड़काव किया जाएगा। उसके बाद आधा घंटा बैटरी चार्ज करने में लगेगा। ड्रोन 18 से 22 मिनट तक ही उड़ने के लिए सक्षम होंगे। एक ड्रोन रोजाना लगभग 20 एकड़ रकवे में पानी में घुलने वाले नैनो उर्वरक एवं नैनो डीएपी का छिड़काव कर सकेगा। इस प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद इस कार्य योजना को और तेजी के साथ बढ़ाया जाएगा।