ह्रदेय कुमार ने इन्दिरा रसोई का किया आकस्मिक निरीक्षण
जयपुर । स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव ह्रदेश कुमार शर्मा ने आज जयपुर मे एसएमएस हॉस्पिटल, जनाना अस्पताल तथा मुख्य बस स्टैण्ड पर संचालित इंदिरा रसोइयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं लाइन में लगकर कूपन लिया और लाभार्थियों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता और साफ सफाई पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने साथ में भोजन ग्रहण कर रहे व्यक्तियों से बातचीत की तथा भोजन व व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया।
उन्होंने इस इस दौरान इंदिरा रसोई पोर्टल पर लाभार्थियों की ऑनलाइन प्रविष्टि तथा बिलिंग प्रोसेस इत्यादि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इंदिरा रसोई के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिकतम लोग इससे लाभान्वित हो सकें। उन्होंने बताया कि इन्दिरा रसोई योजना के मॉडल को देश भर में सराहा गया है। हाल ही में गुजरात व मध्यप्रदेश के उच्चाधिकारियों के दल द्वारा इन्दिरा योजना के मॉडल अध्ययन भी किया गया है।