रायपुर में स्वास्थ्य विभाग दंत रोगों का निःशुल्क करेगा उपचार
दंत रोगों के प्रति उदासीनता और इसमें होने वाले खर्चों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दंत रोगों के निःशुल्क इलाज के लिए अभियान शुरू किया है। इसमें मुख्य रूप से दागदार दांत और परत का जमाव, दांतों में सड़न, मुख का कैंसर या कैंसर पूर्व अवस्था की जांच, दांत और मसूढ़ों से मवाद का आना, टेढ़े दांत, नकली दांत का आंकलन या आवश्यकता, दांतों में लंबे समय से संवेदनशीलता और दर्द, दंत फ्लोरोसिस, दातों का हिलना, दांतों और मसूढ़ों का सूजन आदि बीमारियों की पहचान की जा रही है। चिन्हांकित मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दंत रोग सर्वे का कार्य मितानिन और एएनएम के माध्यम से किया जा रहा है। घर-घर दस्तक देकर दंत रोग से पीड़ित मरीजों की पहचान कर उन्हें जरूरतानुसार स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाता है। स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक बुधवार को शिविर लगाकर चिन्हांकित मरीजों को समुचित जांच और परामर्श निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।