ज्ञानवापी केस के दस्तावेज चोरी, अधिवक्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी । ज्ञानवापी केस में एक और मुकदमा पुलिस में दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा ज्ञानवापी से संबंधित दस्तावेज चोरी होने का है। इस मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज है। ज्ञानवापी मुकदमे के दस्तावेज समेत रुपये चोरी करने के आरोप में शिवपुर के रहने वाले अधिवक्ता एसके द्विवेदी ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में बताया कि प्रतापगढ़ के शैलेंद्र योगी की ओर से दाखिल मुकदमे में ज्ञानवापी में भगवान आदि विश्वेश्वर के पूजा की मांग की गई है। गाजीपुर के धरमपुर (डेहरा कलां) निवासी रोहित गिरि ने 22 नवंबर को उनकी चौकी से इस मुकदमे से जुड़े दो दस्तावेज, 50 हजार रुपये, संगीता और चांदनी सेठ से संबंधित रजिस्ट्री सेल डीड चुरा ली। अधिवक्ता चौकी पर मौजूद अन्य वकील ने बैग से सामान निकालने की बात कही तो उसने बहाना बना दिया। आरोप है कि घटना के दिन रोहित गिरि ने पत्रावली और डीड लेना स्वीकार किया। अगले दिन इन्कार कर दिया और दस्तावेज व डीड मांगने पर अपशब्द कहने लगा। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।